---Advertisement---

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (Congress) संसदीय दल के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिन्दुओं पर दिये वक्तव्य के विरोध में आज यहां जयस्तंभ चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक महालहा (Deepak Mahalha) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन कर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब राहुल गांधी या कांग्रेस की ओर से ऐसी टिप्पणी आयी है।

नेता विपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए जो गैर जिम्मेदाराना हरकत की है, वह घोर निंदनीय है ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित किया हो इससे पूर्व में इन्हीं के सहयोगी एमके स्टालिन (MK Stalin) के पुत्र ने सनातन पर टिप्पणी की थी, कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे (Priyank Kharge) भी सनातन को अपमानित कर चुके हैं, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी पूर्व में हिंदू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों से हिंदुओं को अपमानित कर चुके हैं। आज राहुल ने भी संसद में वही काम किया है जिसका विरोध युवा मोर्चा ने उनका पुतला दहन करके जताया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, पार्षद राहुल प्रधान, अभिनव शर्मा, शैलेन्द्र दुबे, रोहित वैशकर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल, अशोक लाटा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विपिन चांडक, युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा जिला मंत्री अर्पित रावत, नगर महामंत्री शुभम सिंह राठौड़, मनोज पोपली, गोकुल पटेल, राजू बैस, आदित्य खंडेलवाल, अमन अग्रवाल, राजेश चौहान, रजत मर्सकोले, पवन उसरेटे, वीरू बाथरी, लोकेश मालवीय, रुद्राक्ष ठाकुर, मयंक तोमर, राहुल बाथरी, भरत मित्रा, गोपी सिंह, रिषभ चौहान, कमलेश राजवंशी, आशीष सोनी, मनीष यादव, सर्जन यादव, अमन दीपसिंह, संजय युवने, दीपक इरपाचे, ऋषभ दुबे, कार्तिक चौहान आदि मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!