पीपलढाना में श्याम मंदिर के लिए भूमिपूजन 17 को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समीपस्थ ग्राम पीपलढाना (Village Pipaldhana) में 17 मई 2023, दिन बुधवार को खाटू श्याम के मंदिर (Khatu Shyam Temple) का भूमिपूजन होगा।
नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के इटारसी शहर (Itarsi City) से लगे हुए 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीपलढाना गांव में खाटू श्याम जी के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सांयकाल 4 से 6 बजे के बीच होगा।

भूमि पूजन के मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह सांसद (Rao Uday Pratap Singh MP) रहेंगे। अध्यक्षता डॉ. सीतासरन शर्मा विधायक (Dr. Sitasaran Sharma MLA) करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह (Sohagpur MLA Vijay Pal Singh) एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma) रहेंगे।

मंदिर निर्माण से जुड़े नटवर पटेल ( Natwar Patel)ने बताया कि यह नर्मदापुरम संभाग का पहला श्री खाटू श्याम जी का मंदिर होगा जिसका निर्माण 2 वर्षों में पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी में उन्होंने बताया कि सांयकाल 4 से 6 के मध्य भूमिपूजन के बाद 6 से 8 बजे तक भंडारा और श्री श्याम संकीर्तन रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!