इटारसी। शनिवार, 10 दिसंबर को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर के चार वार्डों में भूमिपूजन के कार्यक्रम होंगे। इन वार्डों में रोड निर्माण, नलकूप खनन, स्कूल में कक्ष निर्माण और नाला निर्माण कार्य होंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि पार्षद शुभम गौर के वार्ड 25, में 4 लाख 12 हजार रुपए की विधायक निधि से सड़क निर्माण का भूमिपूजन दोपहर 12 बजे, युगांतर छात्रावास के पास होगा। वार्ड 33, पार्षद श्रीमती राजेश्री रमेश धूरिया के यहां ट्यूबवेल खनन 2 लाख 44 हजार की लागत से तथा सीसी रोड 1 लाख 25 हजार की लागत से सुदामा टेंट हाउस वाली गली में दोपहर 1 बजे भूमिपूजन, पार्षद शिवकिशोर रावत के वार्ड 4 में सांसद निधि 5 लाख 71 हजार से सरदार पटेल स्कूल में कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन दोपहर 1:30 बजे, सरदार पटेल स्कूल देवल मंदिर के पास होगा। इसी तरह से वार्ड 02, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत के वार्ड में 85 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन दोपहर 2:30 बजे पिपलेश्वर गार्डन, जमानी रोड पर होगा।