नर्मदापुरम। विकास पर्व (Vikas Parv) के तहत नगर के वार्ड 25, 29, 30, 31, 32 एवं 33 में 2 करोड़ 78 लाख की राशि के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं दीनदयाल रसोई योजना (Deendayal Rasoi Yojana) के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। अब 5 रुपए प्रति थाली भरपेट भोजन मिलेगा। इस अवसर पर नगर के 156 हितग्राहियों को पट्टे का वितरण भी किया।
नर्मदापुरम (Narmadapuram) नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav) की अध्यक्षता में ग्वालटोली काली मंदिर परिसर (Gwaltoli Kali Temple Complex) में 6 वार्डों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मध्य प्रदेश शासन द्वारा पट्टाधृति योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण के कार्यक्रम को लाइव देखा। उसके उपरान्त 156 आवासहीन पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया एवं दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। पूर्व में इस योजना के तहत् 10 रुपए प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जाता था किन्तु दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण के शुभारंभ उपरांत रसोई केन्द्र पर अब 5 रूपये प्रति थाली भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में पीयूष शर्मा मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष, महेन्द्र यादव विधायक प्रतिनिधि, हंसराय, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, 31 से पार्षद नरेंद्र पटेल, 25 पार्षद दुर्गेश चौधरी, 29 से पार्षद सुषमा खत्री, 30 से रेखा यादव, 32 से सिमरन रैकवार 33 से पार्षद वंदना चुटीले, 10 से पार्षद दौलतराम यादव, 11 से पार्षद गणेश बाबरिया, 15 से पार्षद एवं सभापति निर्मला राय, पंकज पांडे पार्षद, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।