इटारसी। राजपूत समाज (Rajput Samaj) के तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप कप (Maharana Pratap Cup) राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का मुकाबला भोपाल (Bhopal) और महिला वर्ग का मुकाबला बैतूल (Betul) की लड़कियों ने जीत लिया। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला आरसीसी भोपाल और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब इंदौर (Vikram Sports Club Indore) के बीच हुआ जिसे आरसीसी भोपाल ने जीत लिया।
महिला टीम का फाइनल मुकाबला आईसीसी बनखेड़ी (ICC Bankhedi) और जिला संघ बैतूल के बीच खेला गया जिसमें जिला संघ बैतूल ने जीता। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 28 टीम और महिला वर्ग की 18 टीमों ने शिरकत की थी। विजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर (Jeevan Singh Sherpur), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल (Pushparaj Patel), भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह चौधरी (Dashrath Singh Chaudhary), राजपूत समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
महिला पदाधिकारी भी रहीं मौजूद
कबड्डी प्रतियोगिता में करणी सेवा परिवार की प्रदेश अध्यक्ष ममता जितेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सविता मोर, प्रदेश महासचिव सुनीता राजपूत, अध्यक्ष राधिका शेखावत, जिला अध्यक्ष गौरी आशीष सिंह तोमर, जिला प्रभारी सुनीता पवार, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष माया, मीडिया प्रभारी अंजू राजपूत सोलंकी पिपरिया से आई तहसील अध्यक्ष बृज लता तोमर, संभाग उपाध्यक्ष हर्ष लता राजपूत, तहसील प्रभारी विनीत राजपूत इटारसी, तहसील अध्यक्ष सीमा राजपूत, तहसील प्रभारी आभा ठाकुर, कार्यकारिणी अध्यक्ष शारदा राजपूत, उपाध्यक्ष कमलेश राजपूत, गीता ठाकुर, शारदा राजपूत, कमलेश राजपूत, बबीता राजपूत, संगीता राजपूत, रजनी सोलंकी, सीमा भदौरिया, पूनम सोलंकी, रितु सोलंकी, शक्ति राजपूत और अन्य उपस्थित थीं।