भोपालः गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीटें दो से बढ़कर 11 हुई, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दी बधाई

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

– मध्यप्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध: शुक्ल

भोपाल, 20 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), नई दिल्ली द्वारा गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी), भोपाल के एनाटॉमी विभाग में 09 अतिरिक्त स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वृद्धि के साथ पीजी सीटों की संख्या दो से बढ़कर 11 हो गई है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को जीएमसी की डीन डॉ कविता सिंह एवं गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषज्ञों की संख्या में वृद्धि से राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

डीन जीएमसी डॉ. कविता सिंह ने बताया कि सीट वृद्धि से गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे और उनके शिक्षण व प्रशिक्षण में भी गुणात्मक सुधार होगा। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य नए चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए संकाय सदस्यों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे पूरे राज्य के चिकित्सा संस्थानों को लाभ प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

error: Content is protected !!