हाईवे ( highway) पर गिरा बड़ा पेड़, वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 (National Highway Number 69) पर प्लैटिनम रिसोर्ट (Platinum resort) और जिंद बाबा मंदिर के बीच एक विशालकाय पेड़ रोड पर गिर जाने से एनएच 69 पर जाम लग गया है रोड पर पेड़ गिरने से दोनों तरफ बड़े वाहनों की कतार लग गई है। बताया जाता है कि सड़क पर नीलगिरि का पेड़ गिरा है, जो पूरी रोड पर है। कुछ छोटे वाहन चालकों ने टहनियां तोड़कर कार, जीप, बाइक निकालने का रास्ता तो बना लिया। लेकिन, ट्रक जैसे वाहन अब भी नहीं निकल पा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसके लिए पेड़ को क्रेन से हटाना पड़ेगा या फिर बड़ी शाखाएं काटनी पड़ेंगी।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!