इटारसी। सब्जी मंडी के पास बन रहे प्रधानमंत्री आवास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पास से एक मोटर सायकिल चोरी हो गयी है। बाइक मालिक ने घटना की शिकायत इटारसी पुलिस थाने में दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार न्यास कालोनी निवासी इमानिएल पिता एलेक्जेंडर मसीह 42 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपीजत ने उसकी मोटर सायकिल निर्माणाधीन मल्टी बिल्डिंग के पास से चुरा ली है। सब जगह तलाश के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।यख्च