भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू (Van Vihar National Park Zoo) भोपाल में 24 नवम्बर को जू दिवस (Zoo Day) के मौके पर बर्ड वाचिंग कैम्प (Bird Watching Camp) आयोजित होगा।कैम्प सुबह 7 बजे से शुरू होगा। कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागी मोबाइल नम्बर 9424796444 पर 20 से 22 नवम्बर के बीच कार्यालयीन समय में एसएमएस में प्रतिभागी अपना नाम और उम्र का उल्लेख जरूर करें। कैम्प में 50 प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे।