- नया यार्ड क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी के पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो के नेतृत्व में सिटी थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम टीआई गौरव सिंह बुंदेला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि पुरानी इटारसी में आजाद चौक से रोज शाम 5 बजे के बाद रेत के डंपर बड़ी संख्या में स्पीड से निकलते हैं, जिससे यहां 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक जाम लग जाता है, शहर के आम जन को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रेत के डंपर यहां से हरदा के लिए निकलते हैं। इनका आवागमन शाम के वक्त से रोककर रात 10 बजे के बाद किया जाए।
इसके अलावा इन डंपरों के हेडलाइट भी जांची जाए। क्योंकि इनके सफेद वाले लाइट इतने तेज रोशनी देते हैं कि सामने से आने वाले वाहन चालक को कुछ नहीं दिखता जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंडल के अंतर्गत नया यार्ड क्षेत्र साईं कालोनी में लगातार आपराधिक वारदातें को रोकने के लिए यहां पुलिस पेट्रोलिंग लगाने के संबंध में बात हुई। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि दोनों विषयों का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, महामंत्री प्रियंका बसंत चौहान, अतुल शुक्ला, मंडल प्रतिनिधि डॉ पीएम पहाडिय़ा, अवध नारायण पांडेय, प्रकाश केवट, जय प्रकाश सचान, उपाध्यक्ष गोविंद मेहतो, वीरेंद्र यादव, सौरभ राजपूत, विपुल चौधरी, विजय भंगाले, मंत्री जितेंद्र मालवीय, इंद्रजीत मालदार, जयदीप प्रजापति, मनीष गालर, रौनक मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ चौधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, अंशु यादव, शशांक मालवीय, अनिल तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नफीस अहमद सिद्धीकी, महिला मोर्चा महामंत्री राजकली बाबरिया, भवानी शंकर दुबे, रौनक मालवीय, राजेश चौहान, सोहनलाल बाबरिया, विशाल जायसवाल, बिट्टू पासी, अंकित मेहतो, सुधीर बाजपेयी, कार्तिक चौहान, शेर सिंह बैस, हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।