- – पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधी घटना पर किया कटाक्ष
इटारसी। सीधी (Sidhi) में भाजपा (BJP) नेता प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) द्वारा एक गरीब, मजलूम आदिवासी पर शराब के नशे में सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए सार्वजनिक रूप से पेशाब करने का घृणित कार्य का वीडियो वायरल (video viral) हुआ और सत्ता के दबाव में उस गरीब व्यक्ति से इस कुकृत्य के संबंध में जबरन शपथ पत्र भी ले लिया।
पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) ने कहा कि आए दिन मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा के राज में पिछड़े, दलित, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। यह प्रवेश शुक्ला भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) के प्रतिनिधि बताए जाते हैं, कुछ समय पूर्व इन्हीं विधायक के कारण पत्रकारों को थाने में बंद कर उनके कपड़े उतरवाए व मारपीट की गई थी। दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है।
सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते हैं सिर्फ दलित,आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए।