कल इटारसी आएगी भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

कल इटारसी आएगी भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

  • – चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा किसाना मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर आएंगे यात्रा के साथ
  • – आरएमएस तिराहे पर होगी आम सभा,पथरोटा नहर से युवा मोर्चा वाहन रैली के साथ लेकर आएगा जनाशीर्वाद यात्रा

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) कल इटारसी (Itarsi) में प्रवेश करेगी। यहां आरएमएस तिराहे (RMS Tirahe) पर आम सभा का आयोजन शाम 6.30 बजे से होगा। जन आशीर्वाद यात्रा में मप्र सरकार (MP Government) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang), भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर (Banshilal Gurjar) सहित, संगठन के अध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sithasaran Sharma) ने बताया कि इटारसी में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सारी तैयारी हो गई है। यात्रा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा पथरोटा नहर (Pathrota Canal) से इटारसी में प्रवेश करेगी। यहां पर युवा मोर्चा (Yuva Morcha) वाहन रैली से यात्रा को लेने जाएगा और वहां से स्वागत करते हुए यात्रा को इटारसी में लाया जाएगा। यहां पर विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। डॉ शर्मा ने कहा कि आरएमएस तिराहे (RMS Tirahe) पर विशाल आमसभा का आयोजन होगा। शाम 6.30 बजे से आयोजित होने वाली आम सभा में मुख्य वक्ता मंत्री विश्वास सारंग, किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर रहेंगे।

वॉटर प्रूफ शेड बनाया गया

सभा स्थल आरएमएस तिराहे पर मंच के साथ ही आम नागरिकों के बैठने के लिए वॉटर प्रूफ शेड (Water Proof Shed) बनाया जा रहा है। बारिश के समय को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है ताकि बारिश सभा में किसी तरह का व्यवधान न डाल सके। सुबह विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैतूल जिला के विभिन्न कार्यक्रम

  • प्रात: 10 बजे, आमला विधानसभा, ससुन्द्रा जोड़ में रथ सभा
  • प्रात: 11:30 बजे,आमला विधानसभा, बोडख़ी में मंच सभा
  • दोपहर 01-00 बजे, आमला विधानसभा, हसलपूर में स्वागत
  • दोपहर 01:45 बजे, बैतूल विधानसभा, खंडारा में स्वागत
  • दोपहर 02:30 बजे, घोड़ाडोंगरी विधानसभा, पाढर में रथ सभा
  • दोपहर 03:30 बजे, घोड़ाडोंगरी विधानसभा, शाहपुर में मंच सभा
  • दोपहर 04:45 बजे, घोड़ाडोंगरी विधानसभा, भौंरा में रथ सभा

जिला नर्मदापुरम के कार्यक्रम

  • शाम 05: 30 बजे सिवनी मालवा विधानसभा, सुखतवा में रथ यात्रा
  • शाम 06:00 बजे सिवनी मालवा विधानसभा, केसला में रथ यात्रा
  • शाम 06:30 बजे सिवनी मालवा विधानसभा, पथरोटा में स्वागत
  • रात्रि 07 बजे नर्मदापुरम विधानसभा, इटारसी में मंच सभा/रोड शो
Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!