- – पत्रकार भवन में हुई तैयारियों को लेकर बैठक
- – इटारसी नगर में होगी ऐतिहासिक जनसभा
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) 20 सितंबर को नर्मदापुरम विधानसभा (Narmadapuram Assembly) में प्रवेश करेगी। यहां इटारसी (Itarsi) में यात्रा के दौरान एतिहासिक जनसभा आयोजित होगी। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता आम सभा को संबोधित करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों के लिए इटारसी के पत्रकार भवन (Patrakar Bhavan) में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नर्मदापुरम के यात्रा प्रभारी भरत सिंह राजपूत (Bharat Singh Rajput), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), विधानसभा यात्रा प्रभारी लोकेश तिवारी (Lokesh Tiwari), जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना (Mukeshchandra Maina), प्रसन्ना हर्णें (Prasanna Harne), प्रदेश खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम विधानसभा के इटारासी में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा। श्री शर्मा ने कहा कि जब जब भी नर्मदापुरम विधानसभा में में पार्टी की यात्राएं आई हैं, उस यात्रा की तारीफ प्रदेश स्तर पर हुई है।
उन्होंने कहा कि इटारसी में प्रवेश के समय युवा मोर्चा सहित पार्टी कार्यकर्ता जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करते हुए सभा स्थल तक लेकर आएंगे। बैठक में यात्रा के जिला प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने यात्रा की रूपरेखा बताई। विधानसभा के यात्रा प्रभारी लोकेश तिवारी ने भी यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक 04 नीमच से प्रारंभ हुई है यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने 4 सितंबर को नीमच (Neemuch) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह यात्रा 44 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला (Amit Mahla) ने बताया नर्मदापुरम जिला के इटारसी में यह यात्रा 20 सितंबर को आएगी ।
बैठक में जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक महाला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो, नर्मदापुरम मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, पूरम मेषकर, मोहित मैना, गोलू तिवारी, गोकुल पटेल, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, राहुल प्रधान, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, भरत वर्मा, बसंत चौहान, गौरव बड़कुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल, शुभम चौधरी, जिला मंत्री गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, शुभम सिंह राठौड, आर्यन पटेल, प्रतीक शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।