इटारसी। कोविड-19 Covid-19 कोरोना वायरस संक्रमण से रेल कर्मियों Railway officer को बचाने के प्रति विद्युत लोकोशेड Electric loco shed, इटारसी में कदम उठाये जा रहे हैं। यहां कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए शेड के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी के पास पल्स ऑक्सीमीटर यंत्र उपलब्ध कराया गया है। इस यंत्र के माध्यम से शेड में प्रवेश से पूर्व कर्मचारियों का ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन चेक Blood oxygen saturation check कर उनके स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी मिल सकेगी, जो कि संक्रमण से बचाव करने में एक कारगर उपाय सिद्ध होगी। यह सुरक्षात्मक यंत्र मंडल में अन्य कार्यालयों में भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एसी शेड में रेल कर्मियों का ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन चेक हो रहा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com