---Advertisement---
Learn Tally Prime

योग से शरीर, मन और बुद्धि को स्वस्थ रखा जा सकता है : डॉ. शर्मा

By
On:
Follow Us
  • – स्वस्थ सशक्त भारत के लिए नियमित रूप से योग करने का संकल्प लें सभी
  • – जिला मुख्यालय पर मंत्री, सांसद, कलेक्टर व नागरिकों ने लिया योगाभ्यास में भाग

इटारसी। शरीर के साथ ही मन और बुद्धि को स्वस्थ रखने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर जिले में सुबह से योगाभ्यास किया। योग दिवस के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। जिला मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम सेठानी घाट (Sethani Ghat) के तिलक भवन (Tilak Bhawan) में और इटारसी (Itarsi) तहसील मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम अटल पार्क के पास कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में किया। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट पर एक हजार लोगों के और इटारसी के अटल पार्क (Atal Park) में करीब पांच सौ लोगों योग दिवस में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन अल सुबह ही बारिश ने सारे कार्यक्रमों में बदलाव करने को मजबूर कर दिया।

सेठानी घाट का कार्यक्रम तिलक भवन में और अटल पार्क का कार्यक्रम ऑडिटोरियम (Kavi Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में शिफ्ट करना पड़ा। तिलक भवन के कार्यक्रम में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ( Rao Uday Pratap Singh), सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary), राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Mrs. Maya Narolia), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav), कलेक्टर सोनिया मीना (Sonia Meena), जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) सहित छात्र-छात्राओं, योगाचार्य, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया।

इटारसी के ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), नगर पालिका उपाध्यक्ष, निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Ritu Mehra), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Choudhary), शैलेन्द्र दुबे, वरिष्ठ नागरिक मंच से राजकुमार दुबे सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर योगाभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि योग से शरीर, मन और बुद्धि को स्वस्थ रखा जा सकता है, अत: नागरिकों को संकल्प लेना चाहिए कि वे नियमित जीवन में योग को शामिल करेंगे।

योगाभ्यास के बाद योग सप्ताह में सात दिन योगाभ्यास कराने वाले राजेश गुप्ता और उनके साथी संदीप चंद्रवंशी का नगर पालिका की ओर से सम्मान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि योग, हमारे ऋषियों की अनमोल देन है, जो आज पूरे विश्व में स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में योग को नियमित तौर पर शामिल करके स्वयं को स्वस्थ बनाये रखना चाहिए। ,

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!