इटारसी। स्वच्छता विभाग ने आज हुई एक बैठक में निर्णय लिया कि अगर बोरिंग मशीन मालिकों द्वारा बोरिंग कर नालियों में पानी छोड़ गंदगी की तो उन पर जुर्माना किया जाएगा। इस तरह की शिकायत लगातार प्राप्त होने पर सभापति राकेश जाधव ने ने कहा कि बोरिंग मालिक द्वारा नालियों में पीली मिट्टी के पानी छोडऩे से नालियां चोक हो रही हैं जिससे अधिकांश घरों की निकासी प्रभावित होती है।
नागरिकों की शिकायत पर आज स्वास्थ विभाग की बैठक में गंदगी करने वाले बोरिंग मशीन मालिकों पर जुर्माना करने का नोटिस जारी किया जाएगा। कोई बोरिंग मालिक अगर चेतावनी के बाद भी गंदगी करता है, तो 5 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। बैठक में स्वच्छता प्रभारी मयंक अरोरा, सभापति मनजीत कालोसिया पार्षद राहुल प्रधान, शुभम गौर, मनीषा कौर बंजारा, सुदेश मोहरिया, संतोष तिवारी, कमलकांत बडग़ोती उपस्थित थे।