इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasawari) निवासी फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एक युवक के साथ ग्राम पांजराकलॉ (Village Panjraklau) में मारपीट हुई है। एक व्यक्ति ने उससे सामान खरीदा और पैसे लेनदेन की बात पर झगड़ा करके मारपीट की। पीडि़त ने देहात थाना होशंगाबाद (Dehat Thana Hoshangabad) में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
ग्राम सोनासांवरी के निवासी दिव्यांग विनीत पिता नर्मदा प्रसाद यादव ने बताया कि वह फेरी लगाकर पापड़, चावल से बने अन्य खाद्य पदार्थ बेचता है। 11 मई की शाम करीब 5:30 बजे सामान बेचने ग्राम पांजराकलॉ गया था। वहां एक ग्रामीण गुड्डा चौरे पिता कन्छेदी चौरे के घर के पास आवाज लगाकर पापड़ बेच रहा था तो गड्डा चौरे बाहर निकला और उससे 30 रुपए का सामान खरीदने के बाद पैसे कम करने को कहा। उसने पैसे कम करने से मना किया तो उसे गालियां दी। गालियां देने से मना किया तो पास ही पड़ी ईंट उसे मार दी जो जांघ में लगी।
वह वहां से गांव में ही दूसरी जगह सामान बेचने चला गया तो गुड्डा डंडा लेकर वहां भी जा पहुंचा और उसके सिर में डंडा मार दिया। गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव करके उसे गुड्डा से छुड़ाया। इसके बाद उसने धमकी भी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देगा।