
बीस हजार के कपड़े खरीदे, ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी की
कपड़ा दुकानदार से ठगी और चोरी के पीडि़त दुकानदारों से मिले व्यापार महासंगठन के पदाधिकारी
इटारसी। एक दिन पूर्व 2 अप्रैल को कपड़े की दुकान से एक युवती एवं युवक 19500 की खरीदारी करके ऑनलाइन पेमेंट के बहाने धोखाधड़ी करके फरार हो गए थे। इसी प्रकार मीनाक्षी शू सेंटर वालों की दुकान से अज्ञात चोर जूते चप्पल से भरा हुआ कार्टून लेकर फरार हो गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपए थी। वहीं देशबंधुपरा स्थित बालाजी एजेंसी के यहां से एसी का आउटडोर लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त दुकानदारों से मिलने संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश नेमीचंद जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी, संरक्षक धर्मदास मिहानी, संगठन मंत्री कैलाश नवलानी, उपाध्यक्ष राजू सोनी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों को उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि एक ऐसा शातिर ठग गिरोह सक्रिय है, जो शॉपिंग करता है और मोबाइल से फर्जी तरीके से पेमेंट कर सक्सेसफुल का मैसेज दिखा देता है। ऐसा ही एक मामला शीतला माता मंदिर के पास कपूर मेंस वेयर कपड़े की दुकान पर सामने आया। दुकान संचालक महिला से एक युवक और युवती ने लगभग 20 हजार रुपए की ठगी की है।
दुकानदार मंजू कपूर ने इटारसी थाने में घटना की शिकायत की है। पीडि़त महिला ने बताया वह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक और युवती बाइक से दुकान आए। उन्होंने कहा कि हमारे घर में शादी है, महंगे दिखाओ और जल्दी-जल्दी बिना देखे कपड़ों को पैक करा लिया। कपड़े खरीदने का करीब 20 हजार का बिल बना। युवक ने मोबाइल से रुपए देने की बात की। महिला को दोनों शातिर ठगों ने मोबाइल से सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज बताकर कपड़े लेकर चले गए।
जब महिला के खाते में देर तक पैसे नहीं आए तो उसने अपने बेटे को बताया। इसके बाद महिला और उसके बेटे ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।