माल्हनवाडा टाइगर, राजदरबार, टी आई इलेवन, स्पीड इलेवन ने जीते मैच

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। दशहरा मैदान ग्राउंड में आयोजित बीपीएल टूर्नामेंट (Bpl tournament) सीजन छठवे दिन गुरुवार को चार मैच खेले गए। बता दें कि पहले राउंड के लीग मैच में माल्हनवाडा और राजथरी के बीच खेला गया। जिसमे माल्हनवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9विकेट खोकर 109 रन बनाए, इसके जवाब में राजथरी टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 62रन बनाए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुंदरम सोनी को दिया गया। वहीं दूसरा मैच में राज दरबार और चादौन के बीच खेला गया। जिसमें चादौन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निर्धारित ओवर में10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। इसके जवाब मे राज दरबार टीम ने निर्धारित ओवर में 7विकेट खोकर 109 रन बना लिए इस मैच में मैन ऑफ द मैच राहुल रजक को दिया गया। वहीं तीसरा मैच टीआई इलेवन एवं आरसीसी के बीच खेला गया। जिसमें टी आई इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। उसके जवाब मे आर सी सी टीम ने निर्धारित हो मे 8 विकेट खोकर 94 रन ही बना पाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजकुमार धाकड़ को दिया गया चैथा और दिन का अंतिम मैच एस सी सी और स्पीड इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें एस सीसी.ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए उसके जवाब में स्पीड इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 2विकेट खोकर 84 रन बना ही बना लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आनंद को दिया गया बीपीएल टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मेला ग्राउंड बनखेड़ी पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट के टेक्नीकल सपोर्टर प्रभु दयाल कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उक्त टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है जिसमें दो ग्रुप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीक राउण्ड के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमों मे से चार चार टीमों को लिया जाएगा जिसमें आगे राउण्ड को खेला जाएगा । बीपीएल टूर्नामेंट की कॉमेंट्री बादशाह खान और विकास कुमार सिंगारे द्वारा अपनी बुलंद आवाज में जा रही है। ज्ञात हो कि बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रथम इनामी राशि 71 हजार और द्वितीय 41 हजार एवं तृतीय पुरस्कर राशि 11हजार रूपए रखी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!