इटारसी। एक सप्ताह पूर्व रिश्वत लेते लोकायुक्त की गिरफ्त में आए केसला बीआरसी केके शर्मा को बीआरसी पद से हटा दिया है। जिला शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम से इस आशय के आदेश आज जारी हुए हैं। आदेश अनुसार कृष्ण कुमार शर्मा को मूल संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांजराकलॉ विकासखंड सोहागपुर से बीआरसी के पद पर जनपद शिक्षा केन्द्र केसला में प्रतिनियुक्ति पर लिया था।
शासकीय प्राथमिक शाला सोमूखेड़ा, केसला ब्लॉक के प्रधान पाठक देवेन्द्र पटेल ने केके शर्मा द्वारा मध्याह्न भोजन कंटन्जेंसी, आडिट के नाम पर रुपए मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में की थी। 17 अप्रैल को लोकायुक्त पुलिस ने केके शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, इसकी जांच की जा रही है।
केके शर्मा का कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने के कारण उनको विकासखंड स्रोत समन्वयक पद से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर डीईओ कार्यालय की ओर से कार्यमुक्त कर दिया है। वे डीईओ कार्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे। उनके स्थान पर बीआरसी केसला के पद पर श्रीमती रत्ना सोनिया को प्रशासनिक प्रभार दिया गया है।