बीएसएनएल ने देशभर में 50 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी साइट तैनात की

Post by: Rohit Nage

BSNL deploys more than 50 thousand indigenous 4G sites across the country

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश के डिजिटल कनेक्टिविटी लक्ष्यों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाते हुए देश भर में 50 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी साइट तैनात की हैं।

दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), तेजस नेटवर्क, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डीओटी) और आईटीआई लिमिटेड जैसे भारतीय तकनीकी दिग्गजों के सहयोग से यह तैनाती देश की कनेक्टिविटी जरूरतों को पूरा करने में भारत की घरेलू प्रौद्योगिकी की ताकत को प्रदर्शित करती है।

पूरी तरह से भारतीय कंपनियों द्वारा डिजाइन, विकसित और कार्यान्वित, बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क “पूर्ण स्वदेशी” (पूरी तरह से स्वदेशी) नवाचार की अवधारणा का प्रतीक है, जो भारत में दूरसंचार के लिए एक नए युग की शुरुआत करता है। मंत्रालय के अनुसार 29 अक्टूबर तक बीएसएनएल ने 50 हजार से अधिक साइटें तैनात कर चुका है, जिनमें से 41 हजार से अधिक अब चालू हैं।

परियोजना के वर्तमान चरण के तहत लगभग 36,747 साइटें स्थापित की गई हैं और डिजिटल भारत निधि द्वारा वित्त पोषित 4जी संतृप्ति परियोजना के तहत 5 हजार साइटें स्थापित की गई हैं। ये प्रयास बीएसएनएल के 1 लाख से अधिक 4जी साइटों को तैनात करने के लक्ष्य को बढ़ावा दे रहे हैं, जो इसके विस्तार की तेज गति का प्रमाण है।

error: Content is protected !!