इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति इटारसी में आज विभिन्न जिंसों की अच्छी आवक दर्ज की गई। मंडी में कुल 11085.09 क्विंटल कृषि उपज पहुंची, जिसमें से 10085.09 क्विंटल का व्यापार हुआ। 793 किसानों ने अपनी उपज बेची, जबकि 36 व्यापारियों ने क्रय-विक्रय में भाग लिया।
प्रमुख जिंसों के भाव और आवक
- सोयाबीन की आवक मंडी में सर्वाधिक रही, जो 5582 क्विंटल दर्ज की गई। इसके भाव 3000 से 4244 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहे, और इसका औसत भाव 4060 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
- धान की आवक भी अच्छी बनी हुई है, यह 5265.5 क्विंटल रही। धान का न्यूनतम भाव 2500 रुपए और उच्चतम भाव 3904 रुपए रहा, जबकि औसत भाव 3025 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।
- गेहूं की आवक 1030 क्विंटल रही। गेहूं का औसत भाव 2480 रुपए प्रति क्विंटल रहा, जिसमें न्यूनतम मूल्य 2455 रुपए और अधिकतम मूल्य 2492 प्रति क्विंटल तक गया।
- मक्का की आवक 1534.5 क्विंटल दर्ज की गई, जिसके भाव 1000 रुपए से 1885 के बीच रहे और औसत भाव 1655 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
- चना की आवक 56 क्विंटल रही, जिसके भाव में 4405 से 6566 रुपए तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
- मूंग की आवक भी 302 क्विंटल रही, जिसका औसत भाव 6440 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
मंडी समिति ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी उपज बेचने से पहले मंडी में जारी अद्यतन भावों की जानकारी अवश्य ले लें।






