इटारसी। जयस्तंभ चौक पर स्थित राय स्टोर के संचालक ने पुलिस थाने में एक आवेदन देकर शिकायत की है कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति ने उनसे थैली और टोपी खरीदी तथा ऑनलाइन पैसे देने के दौरान यह कहा कि सर्वर डाउन है, मैं टीआई हूं, ड्रायवर से पैसे भिजवाता हूं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया, जिस पर कॉल करने पर वे काल रिसीव नहीं कर रहे हैं।
संचालक राकेश राय का कहना है कि उन्होंने अपना नाम अभय प्रताप सिंह बताया, घटना के वक्त राकेश राय की पत्नी सरला राय भी मौजूद थीं। संबंधित ने उनकी दुकान से 350 रुपए का सामान ले गये और पैसे नहीं दिये। यह कहा कि पांच-दस मिनट में आता हूं। फिर वे भी नहीं आये और पैसे भी नहीं भिजवाये। अब उक्त नंबर पर कॉल रिसीव भी नहीं कर रहे हैं।