महाभियान: 26325 नागरिकों ने लगवाई कोविड वैक्सीन की डोज

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश (Health Officer Dr. Pradeep Moses) एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड (District Vaccination Officer Dr. Nalini Goud) ने प्राइवेट नर्सिंंग होम बीएससी फायनल ईयर की नर्सिंग की 90 छात्राओं को आज कोविड महाभियान में लगाया गया जिससे जिले में 26325 नागरिकों को टीकाकृत किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने इन सभी की तारीफ करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।जिले में कोविड टीकाकरण का सेकण्ड डोज का महाभियान आज 10.11.2021 बुधवार से प्रारंभ हुआ है जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। कोविड 19 वैक्सीनेशन महाभियान (covid 19 vaccination campaign) के तहत 10 नवम्बर बुधवार को 208 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार 10 नवम्बर 2021 को जिले के 26325 नागरिकों को कोविड19 कोविड टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 2445, बाबई में 3815, इटारसी में 2665, पिपरिया में 3251, सोहागपुर में 2118, बनखेड़ी में 2691, डोलरिया 2762, इटारसी में 2665 और सिवनीमालवा में 3324 इस प्रकार कुल 26325 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!