रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

Cantonment Board Vacancy : मध्‍यप्रदेश के इस विभाग में निकली 8 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

छावनी बोर्ड भर्ती 2022 (Cantonment Board Vacancy 2022)

Cantonment Board Vacancy 2022 : छावनी बोर्ड जबलपुर के साथ कई बोर्ड में चपरासी सहित अन्‍य पदों पर भर्ती निकली हैं। छावनी बोर्ड जबलपुर कर आवेदन करने वाले इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 19/12/2022 से 08/01/2023 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। और अन्‍य छावनी बोर्ड की आवेदन करने की दिनांक नीचे दी गई हैं। इस भर्ती से सम्‍बधित जानकारी नीचे उपलब्‍ध है। इक्‍छुक उम्‍मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें। 

महत्वपूर्ण तिथि (Cantonment Board Vacancy Important Date)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (लखनऊ): 01-12-2022 से 31-12-2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (दिल्ली): 06-12-2022 से 02-01-2023
  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि (जलापहाड़): 20-01-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (जबलपुर): 19-12-2022 से 08-01-2023
  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि (अहमदनगर): 03-01-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (कानपुर): 13-12-2022 से 13-01-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (शाहजहांपुर): 10-12-2022 से 10-01-2023
  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि (औरंगाबाद): 16-01-2023
  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि (शिलांग): 15-01-2023 से 30-01-2023
  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि (अहमदनगर): 19-12-2022 से 26-12-2022

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना भर्ती की अंतिम तिथि से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जरनल/ओबीसी/ईडब्लूएस –800 रूपये
  • एससी/एसएसटी – 200 रुपये़

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name and number of posts)

  • लोअर डिवीजन क्लर्क
  • चपरासी
  • सफाई कर्मचारी
  • फॉरेस्ट गार्ड
  • स्वच्छता निरीक्षक
  • जूनियर क्लर्क
  • असिस्टेंट टीचर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • चौकीदार
  • मजदूर
  • माली
  • नर्स
  • लैब असिस्टेंट
  • ड्राइवर

नई भर्ती : आईआईटी कानपुर में निकली इन पदों पर बंपर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन 2022

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवार को भर्ती के नियम अनुसार वेतन दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • छावनी बोर्ड भर्ती में शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा या डिग्री पदों के अनुसार रखी गई है। सम्‍पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।  

चयन प्रक्रिया  (Selection Process)

  • रिर्टन एग्‍जाम
  • मेरिट
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • छावनी बोर्ड जबलपुर सहित अन्‍य बोर्ड के आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को छावनी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करें के विकल्‍प पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म मे पूछी गई जानकारी आपको ध्‍यान पूर्वक दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको सम्‍बंधित दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फार्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Cantonment Board Vacancy Details

बोर्ड का नाम पदों की संख्‍यानोटिफिकेशनआवेदन करें लिंक
Lucknow15NotificationOnline
Delhi4NotificationOnline
Jalapahar7NotificationOffline
Jabalpur48NotificationOnline
Ahmednagar40NotificationOffline
Kanpur9NotificationOnline
Shahjahanpur5NotificationOnline
Aurangabad31NotificationOffline
Shillong9NotificationOffline
Belgaum5NotificationOffline
Cantonment Board Vacancy 2022

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News