इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की विधायक निधि से शांतिधाम में सीमेंटीकरण किया जा रहा है।
शांतिधाम श्मशानघाट जनभागीदारी समिति (Shantidham Crematorium Public Participation Committee) के सदस्य प्रमोद पगारे ने बताया कि विधायक निधि की राशि से यहां आरसीसी सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। समिति ने राशि स्वीकृति के लिए विधायक और कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ( Municipality Administration) का आभार व्यक्त किया है।