भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू (Van Vihar National Park Ju) भोपाल में स्वतंत्र विचरण करने वाले शाकाहारी वन्य प्राणियों (Wild creatures) की गणना 24 फरवरी से 26 फरवरी तक सुबह 7 से 9 बजे तक की जायेगी। वन्य प्रणियों की गणना के चलते 24 एवं 25 फरवरी को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों (Van Vihar National Park Tourists) के लिए बंद रहेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना शुरू

For Feedback - info[@]narmadanchal.com