नर्मदापुरम। केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद (Kendriya Vidyalaya SPM Hoshangabad) में आज जी-20 कार्यक्रम की गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली और खेल गतिविधि आयोजित की गई।
प्रभारी अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि रैली में केंद्रीय विद्यालय एसपीएम से हरदा रोड तक लगभग 5 किमी तक की दूरी छात्र छात्राओं द्वारा साइकल चलाई गई। रैली में व्यसन मुक्ति के नारे एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए जन जागरण भी किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा व्यसन मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने हेतु संकल्प पत्र भरे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार प्राचार्या किरण शर्मा (Principal Kiran Sharma) ने बच्चों को उत्साहित किया एवं किसी भी नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के चंद्रमोहन गौर, सुरेश सराठे, राम मोहन परसाई एवं विद्यालय के स्टॉफ और अभिभावक काफी संख्या में मौजूद थे।