दस पेटी शराब सहित सेंट्रो कार भी जब्त

Post by: Rohit Nage

Neelam (3)
IMG-20241029-WA0008
Gothi_Jwellers
kn
Noblegr
previous arrow
next arrow

नर्मदापुरम। कोतवाली थाना टीम (Team) ने सदर बाजार रोड (Sadar Bazar Road) पर एक कार से दस पेटी अवैध शराब (Illegal Liquor) बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब 25 हजार आंकी गई है, जबकि कार और शराब की कीमत करीब सवा दो लाख रुपए बतायी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार चुनावों को देखते हुए एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है और इसी का नतीजा यह रहा कि सेंट्रो कार (Centro Car) से यह शराब बरामद हुई है।
एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) के नेतृत्व में टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan) और उनकी टीम ने यह सफलता अर्जित की है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धर्मेद्र दुबे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र वर्मा, लोकेश जाट आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!