सीईओ जिला पंचायत ने दिए ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

  • सोहागपुर जनपद में की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
  • लापरवाह सचिव, रोजगार सहायकों पर कार्यवाही के निर्देश

नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम (Narmadapuram) सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) ने जनपद पंचायत सोहागपुर (Sohagpur) में ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत ने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्राम पंचायत द्वारा अधिरोपित किए जाने वाले विभिन्न करों की वसूली के संबंध में समीक्षा की।

ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि यदि ग्राम पंचायत में गंदगी दिखती है, तो यह पंचायत की विफलता मानी जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरी हरचंद का उदाहरण देते हुए यह भी समझाया कि जिस प्रकार सेमरी हरचंद के सचिव रोजगार सहायक द्वारा प्रयास कर सेमरी हरचंद (Semri Harchand) को स्वच्छ रखा जाता है। इस तरह अन्य ग्राम पंचायतें भी स्वप्रेरणा से साफ सफाई की व्यवस्था करें योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास के तहत पूर्व वर्षों के स्वीकृत अपूर्ण आवास को आगामी सप्ताह में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन स्वीकृत आवासों को भी यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत सोहागपुर की प्रगति खराब होने के कारण विभिन्न ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों एवं सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए ग्राम पंचायत सोसारखेड़ा, सांखला, चांदी खेड़ी, कोहानी, सांखला के ग्राम रोजगार सहायकों को 7 दिन के भीतर मनरेगा योजना के लक्षित लेबर बजट का 20त्न लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में इन पंचायत की सचिव एवं रोजगार सहायकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। मनरेगा अंतर्गत सभी श्रमिकों को आधार आधारित भुकतान किये जाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि मात्र खुले से शौच मुक्त किया जाना ही स्वच्छता का उद्देश्य नहीं है, ग्राम पंचायत में ठोस एवं तर अपशिष्ट का उचित निपटान हो सके इसकी संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत को करना होगी।

यदि राज्य स्तर अथवा अन्य वरिष्ठ स्तर से ग्राम पंचायत का भ्रमण किया किया जाता है, इस दौरान यदि ग्राम पंचायत में गंदगी मिलती है तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बैठक में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी योगेंद्र राय, अभिषेक तिवारी, शैलेश ऊके, प्रीति बरकड़े जनपद पंचायत के सहायक यंत्री उपयंत्री व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!