नर्मदापुरम। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (Three-tier Panchayat General Election) 2022 के तहत जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणामों की घोषणा करते हुए जिले के सभी 15 निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र ( Certificate) प्रदान किए।
जिले के सभी 15 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से अजीत सिंह मंडलोई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से मधु धुर्वे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से राधा बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से ज्योत्सना पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से सीमा कासदे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से शिवा राजपूत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से श्रीमती शकुन शोभाराम चौरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से उमेश यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से हाकम सिंह गुर्जर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से दौलतराम पटैल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से बुदकुंवर बैंकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से गीता राठौरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से बृजकिशोर पठारिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से योजनगंधा सिंह जूदेव एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से भागवती पटेल निर्वाचित हुए हैं।
जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
