टैली एजुकेशन के अधिकृत सेंटर नोबल कम्प्यूटर के स्टुडेंट्स को सर्टिफिकेट वितरित

Rohit Nage

Certificates distributed to the students of Noble Computer, the authorized center of Tally Education.

इटारसी। टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी में आज सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोज किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल मैनेजर चंद्रकांत सिंह उपस्थित रहे।

01

कार्यक्रम में स्वागत उपरांत रीजनल मैनेजर श्री सिंह ने टैली इंडिया द्वारा अधिकृत टैली सेंटर की कई विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि हम किस तरह दूसरे कंप्यूटर सेंटर से अलग हैं। इसके अलावा नए कोर्स जीएसटी सिमुलेशन और इंटर्नशिप के विषय में भी स्टूडेंट्स को जानकारी दी। इस मौके पर स्टूडेंट्स की अकाउन्ट्स और टैली को लेकर समस्याओं का समाधान भी किया।

आज के कार्यक्रम में करीब 60 स्टूडेंट को टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टैली सर्टिफिकेट वितरित किए जो कि स्टूडेंट को कोर्स कंप्लीट होने के बाद ऑनलाइन एग्जाम के पश्चात टैली इंडिया द्वारा दिए जाते हैं। कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रतिशत बनाने वाली स्टूडेंट संतोषी साहू को अवार्ड से नवाजा गया।

कार्यक्रम के अंत में आभार अपर्णा दास और कार्यक्रम का संचालन सीमा दुबे ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर दीपक दुगाया, सेंटर मैनेजर मंजू ठाकुर के साथ नोबल कंप्यूटर सर्विसेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!