इटारसी। नगरपालिका परिषद में स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने पुराने फल बाजार में स्थित सुलभ शौचालय काम्पलेक्स का निरीक्षण कर संचालक को फटकार लगायी।
उन्होंने कहा कि शौचालय की शिकायत लगातार व्यापारियों से मिल रही थी जिसका आज निरीक्षण किया तो दरवाजों की कुंडियां टूटी होना, नालों में पानी नहीं आना, साबुन नहीं होना, साफ सफाई नहीं होना जैसी समस्या मिली है। सभापति राकेश जाधव ने शौचालय के संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए नगरपालिका अधिकारियों को 3 दिन में शौचालय की अव्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए नहीं तो ठेका निरस्त किया जायेगा।
श्री जाधव ने कहा की पेशाब करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा, ठेकेदार अपने कमचारियों को निर्देशित करे, इस प्रकार की शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए। इसे अंतिम चेतावनी मानें। साथ में स्वास्थ विभाग के नपा कर्मचारी कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल मौजूद थे।