नर्मदापुरम। परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) तथा कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में आरटीओ विभाग (RTO Department) के जांच दल द्वारा पिपरिया मार्ग (Pipariya Marg), इटारसी मार्ग (Itarsi Marg) तथा हरदा मार्ग (Harda Marg) पर सुबह से शाम तक जांच अभियान चलाते आचार संहिता में जारी नियमों के तहत निजी तथा यात्री वाहनों की तलाशी ली गई, तथा वाहनों के कागजात जांच करते हुए कमी पाए गए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
जांच के दौरान 1 यात्री बस एमपी 09 एफए 4422 टूरिस्ट बस परमिट शर्तों का उल्लघंन करते हुए पिपरिया मार्ग पर संचालित पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, अन्य वाहनों में ब्लैक फिल्म (Black Film), हूटर (Hooters), अनाधिकृत नाम प्लेट, फिटनेस (Fitness), बीमा की जांच करते हुए 30 चालानों से 42500 हजार रुपए राजस्व वसूला गया। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि आरटीओ विभाग की अलग – अलग जांच टीम द्वारा दिन और रात्रि में वाहनों को जांच, तलाशी तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है, जो आचार संहिता में लगातार जारी रहेगी, और अधिक नियमों में लापरवाही वाले वाहनों पर जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान के साथ विजय श्रीवास्तव, लखन गौड़, राकेश चौरे, दीपक उपाध्याय, प्रदीप यादव, गोलू पटेल, सुनील मुदगल, उदयभान, कीर्ति वर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे।