नाबालिग बच्चों को वाहन देने पर पेरेंट्स और बच्चे दोनों पर की चालानी कार्रवाई

नाबालिग बच्चों को वाहन देने पर पेरेंट्स और बच्चे दोनों पर की चालानी कार्रवाई

  • – आरटीओ ने बच्चों से उनके पिता का नंबर पूछकर, फोन पर ही लगायी जमकर फटकार
  • – कई पालक सॉरी मैडम, अब नहीं होगा कहते रहे, आरटीओ ने कहा आकर चालान कटवाईये
  • – बिना हेलमेट लगाये वाहन चालकों के माफी मांगने पर भी नहीं माने, की गई चालानी कार्रवाई

नर्मदापुरम। नर्मदा पुरम (Narmada Puram) आरटीओ (RTO) और यातायात विभाग ने सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों के हाथों में गाड़ी देने वाले नागरिकों को लताड़ भी लगायी और उन पर जुर्माना भी किया। एनएमवी कॉलेज (NMV College) चौराहे पर बच्चों के पालकों को आरटीओ ने स्वयं फोन लगाकर बुलाया और चालान कटवाया।

इस दौरान बच्चों के पालक सॉरी कहते रहे, लेकिन आरटीओ ने साफ कहा कि इन दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाकर दुर्घटनाएं की जा रही हैं, हम ऐसे नहीं छोड़ सकते, आप पढ़े लिखे लोग ही ऐसे बच्चों के हाथों में वाहन देंगे तो दुर्घटनाएं तो बढ़ेंगी ही। आप चालान जमा कीजिए और वाहन लेकर जाईये। कई लोग कहते रहे कि अब ऐसा नहीं होगा, आगे से बच्चों को वाहन नहीं देंगे, लेकिन आरटीओ ने उनकी बात नहीं सुनी और सख्ती से कार्रवाई करायी।

इस दौरान लगभग 26 वाहनों पर 50000 रुपए की चालानी कार्रवार्इ की गई। आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) ने नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर बच्चों के परिजनों को जमकर फटकार लगाई। नाबालिग के वाहन चलाने पर वाहन चालक और परिजनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!