गरज-चमक के साथ बौछारों वाले मौसम की संभावना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आगामी 24 घंटों में संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसी तरह कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बिजली चमकने का मौसम भी बना रहेगा। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा। जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटे में होशंगाबाद संभाग के साथ ही सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन्हीं जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!