मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली चमकने, तेज हवा और ओलावृष्टि के आसार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि (Hailstorm) होने के आसार हैं। इनमें नर्मदापुरम (Narmadapuram) और बैतूल (Betul) जिला भी शामिल है। इस तरह का मौसम आज और कल दो दिन रह सकता है। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बादल, बारिश की संभावना भी है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, मंंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, मंंडला, नीमच, पन्ना, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुरकलॉ, हरदा, छतरपुर, भोपाल, दमोह, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, इंंदौर, जबलपुर, कटनी, आगरमालवा, खरगोन जिलों में 12 एवं 13 अप्रैल तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा, वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटे), तथा विदिशा, बालाघाट, सिंगरौली, बैतूल, बुरहानपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, गुना, रायसेन, पांढुर्ना, नर्मदापुरम और खंडवा जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत एवं 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

13 एवं 14 अप्रैल को चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 13 एवं 14 अप्रैल को रीवा संभाग के जिलों में एवं राजगढ़, मंंडला, आगर मालवा, उमरिया, मुरैना, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, शहडोल, शाजापुर, श्योपुरकलॉ, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर, इंदौर जिलों में वज्रपात, झंझावत एवं झोंकेदार हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटे तथा छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुरना, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन, गुना जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

14 एवं 15 अप्रैल की चेतावनी

नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकेदार हवाए 30-40 किमी प्रतिघंटे, सागर, मैहर, कटनी, नरसिंंहपुर, उमरिया, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकदार हवाएं 40-50 किमी हवाएं, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, पांढुर्ना जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकेदार हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटे की गति से चलने और कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिचंरण के रूप में ईरान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच सक्रिय है। अन्य चक्रवतीय परिसंचरण सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय हैं। इस चक्रवतीय परिसंचरण से लेकर मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक होते हुए दक्षिणी कर्नाटक तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक हवाओं में असत्ता व्याप्त है। साथ ही अन्य चक्रवतीय परिचंरण दक्षिण-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!