मध्यप्रदेश के कई जिलों में 7 से 11 मई को बारिश के आसार, कहीं लू भी चलेगी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Weather changed suddenly, mercury started rising during the day, coolness remained at night.

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में 10 एवं 11 मई को हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के साथ आसपास के जिलों सहित नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार राजधानी भोपाल में 11 मई को विदिशा (Vidisha) में 10 एवं 11 मई को बारिश हो सकती है।

सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन में दो दिन और 9,10 एवं 11 मई को धार, इंदौर, और उज्जैन में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। इसी तरह से शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना जिलों में 1 से 11 मई के बाद एक से तीन दिन तक बारिश हो सकती है।

तीन दिन कुछ जिलों में लू चलेगी

प्रदेश के कुछ जिलों में जहां बारिश की संभावना बन रही है, वहीं 8 से 10 मई तक कुछ जिलों में लू चलने की भी संभावना है। इन जिलों में खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिले शामिल हैं।

रात को रहेगी गर्मी : कुछ जिलों में रातें भी अपेक्षाकृत गर्म रहेंगी। इन जिलों में सांची, सतना, मैहर जिले शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!