इटारसी। मप्र (MP) के अनेक जिलों में बारिश के आसार हैं, लेकिन फिलहाल नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में अभी गर्मी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में ग्वालियर (Gwalior) , चंबल (Chambal), रीवा (Rewa), सागर (Sagar), शहडोल (Shahdol) और जबलपुर (Jabalpur) जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।आगामी चौबीस घंटे में तीन संभागों के साथ आधा दर्जन से अधिक जिलों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के अलावा 30-40 किलोमीटर (KM) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। इटारसी (Itarsi) में तेज हवाओं के कारण तापमान में आंशिक कमी महसूस की गई। हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है, हालांकि घरों के भीतर उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। आज तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। कल भी आसमान साफ रहने से तापमान 41 डिग्री रहने और हवाएं इसी तरह से चलने की संभावना है, कल छिटपुट बारिश होने की संभावना है। कृषि संबंधी बेवसाइट कृषिफाई (Website Krishifi) के अनुसार 24 मई को बारिश की 49 प्रतिशत संभावना है।