कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

Post by: Rohit Nage

Heavy rainfall in some districts, mostly rain or shower with thunder and lightning.
Neelam (3)
IMG-20241029-WA0008
Gothi_Jwellers
kn
Noblegr
previous arrow
next arrow

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जतायी है। हालांकि भारी या अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी कहीं भी नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार विदिशा (Vidisha), सागर (Sagar), सीहोर (Sehore), उत्तरी बैतूल (North Betul), धार (Dhar) मांडू (Mandu), श्योपुर कलां (Sheopur Kalan), ग्वालियर (Gwalior), भिंड (Bhind), पांढुर्ना (Pandhurna), मऊगंज (Mauganj), सिंगरौली (Singrauli), खरगोन (Khargone) और झाबुआ (Jhabua) में बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही मुरैना में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

इसी तरह से दतिया, उत्तरी शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल,बैरागढ़, दमोह, कटनी, उमरिया, रीवा, सीधी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, शहडोल, अलीराजपुर, रतलाम, पूर्वी देवास, दक्षिण खंडवा में रात्रि के समय महेश्वर एवं उत्तर रायसेन में बारिश की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!