इटारसी। विश्व नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर सकल जैन समाज इटारसी ने कावेरी एस्टेट स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नवकार मंत्र का जाप किया।
आदिनाथ मंदिर समिति के सचिव नीलेश जैन ने बताया कि जैन समाज के सभी महिलाएं व पुरुष अपने-अपने मंदिरों में प्रात: नित्य अभिषेक-पूजन के पश्चात संत निवास में एकत्र हुए जहां उन्होंने प्रात: 8.35 से 9.35 तक नवकार मंत्र का जाप किया।
यह कार्यक्रम पुणे स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘जीतोÓ के तत्वावधान में किया गया जिसमें पूरे विश्व में आज नवकार महामंत्र दिवस मनाया और मंत्र का जाप किया गया।