झूलेलाल मंदिर में लगा छप्पन भोग, भोजन प्रसादी वितरण शुरु
इटारसी। आज शाम जवाहर बाजार स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में भगवान शिव को 56 भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण प्रारंभ कर दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम को भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर देवो के देव महादेव की महाआरती पार्षद एवं संयुक्त व्यापार महासंगठन के संरक्षक धर्मदास मिहानी, राहुल चेलानी सहित समाज के वरिष्ठजनों ने की। इसके बाद भगवान को 56 भोग लगा।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर, संयुक्त व्यापार महासंगठन के संरक्षक धर्मदास मिहानी, सचिव हरीश अग्रवाल, राहुल चेलानी, अनिल मिहानी, भारतीय सिंधु सभा के गोपाल सिद्धवानी सहित सिंधी समाज के अनेक सदस्य और गणमान्य नागरिकों ने भक्तों को छप्पन भोग प्रसादी वितरण किया।
CATEGORIES Bhakti