इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Shri Dwarkadhish Bada Mandir) में छप्पन भोग उत्सव कार्यक्रम 21 नवंबर, मंगलवार को होगा। यह उत्सव विगत कई वर्षों से श्री द्वारिकाधीश उत्सव समिति (Dwarkadhish Utsav Committee) द्वारा आयोजित होता है।
समिति के सदस्य चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agarwal) ने बताया कि 21 नवंबर को सायं 6 बजे से श्री द्वारिकाधीश गिरिराजधरण, गोवर्धन जी की पूजन होगी। सायं 7 बजे से छप्पन भोग दर्शन प्रारंभ होंगे। रात्रि 8 बजे से छप्पन भोग प्रसादी का वितरण होगा। कतार बद्ध होकर पूरे अनुशासन के साथ हजारों भक्त हर वर्ष की तरह श्रद्धा भाव से प्रसादी ग्रहण करेंगे। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग कतारें रहेंगी।
महिलाओं को समिति से जुड़ी महिलाएं ही प्रसादी वितरण करेंगी। समिति के वरिष्ठ सदस्य रमेश चांडक (Ramesh Chandak), उमेश अग्रवाल (Umesh Agarwal), प्रदीप मालपानी (Pradeep Malpani), सतीश सांवरिया (Satish Sanwariya), गुलाबचंद अग्रवाल (Gulabchand Agarwal) आदि ने नगर व जिले के सभी धर्म प्रेमियों से दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।