हरदा। छीपाबड़ पुलिस ने 5 लाख की अफीम, और 590000 की एमडी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों में कपिल विश्नोई पिता जगदीश विश्नोई निवासी टेमलाबाड़ी, दीपक शर्मा पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा उम्र 42 वर्ष ग्राम भादूगांव थाना हंडिया, आकाश पिता रामदयाल विश्नोई उम्र 32 वर्ष ग्राम पंचातलाई थाना इंडिया के निवासी है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुखबिर सूचना के आधार पर रेल्वे गेट के आगे हरदा रोड पटेल ढाबे के पास नहर किनारे रेल्वे लाइन जाने वाला कच्चे रास्ते पर अवैध मादक पदार्थ रेड कर आरोपियों को गिरफर किया है।
इनके अवैध कब्जे से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 502 ग्राम, कीमत 5 लाख रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ एमडी कुल 50 ग्राम कीमत 5 लाख 90 हजार रुपए, अवैध मादक पदार्थ कच्चा माल 183 ग्राम कीमती 18 हजार रुपए, कुल चार नग मोबाइल फोन कीमत 31 हजार रुपए एवं एक ब्रेजा कार कीमती करीब 10 लाख रुपए तथा नगदी 1 लाख 15 हजार 750 रुपए सहित कुल मशरूका 22 लाख 4 हजार 750 रुपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जब्तशुदा माल प्राप्ति स्रोत के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया है।








