नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन 21 दिसंबर को आयोजित किया गया। ब्लॉकों में आयोजित मुख्यमंत्री कप में चयनित खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
फुटबॉल, एथलेटिक्स बालक बालिका की प्रतियोगिता खेल प्रशाल इटारसी में आयोजित हुई। कबड्डी ,कुश्ती, खो खो, बालक बालिका का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे।
कुश्ती प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 42 केजी प्रियांश बनखेड़ी, उदय रजक 46 केजी बनखेड़ी, प्रेम 50 के जी इटारसी, हर्षल 54 केजी नर्मदापुरम, राहुल 58 केजी, मिस्वाह 63 केजी, पिपरिया, आयुष 69 केजी केसला, अंशुल चौहान 69 के जी नर्मदापुरम, बालिका वर्ग में प्रीति 38 के जी बनखेड़ी, अंशिका 40 के जी बनखेड़ी, रितु को 43 के जी सोहागपुर, सिद्धि तिवारी को 46 केजी नर्मदा पुरम , पलक सिंह बैस नर्मदापुरम, प्रिया 52 केजी पिपरिया, मुस्कान चौरे 56 प्लस केजी नर्मदापुरम शामिल रहे।
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच केसला एवं नर्मदापुरम के बीच हुआ, जिसमें केसला की टीम विजेता रही। बालक वर्ग के फाइनल मैच नर्मदापुरम एवं केसला के बीच खेला गया जिसमें नर्मदापुरम विजेता और केसला उपविजेता रहा।
खो-खो बालिका वर्ग में बनखेड़ी विजेता, पिपरिया उपविजेता रहे। बालक वर्ग में बनखेड़ी विजेता पिपरिया उपविजेता रही ।
समापन अवसर पर श्री प्रांशु राणे, श्री लोकेश तिवारी, श्री सुनील राठौर, श्री मनीष परदेशी दीपक महाला जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महेंद्र पचानिया, आरती शर्मा, ममता दीक्षित सहित निर्णायक में सरदार राजपूत, रंजीत राजपूत, महेश शर्मा, मुकेश गोस्वामी, पूनम रैकवार सुदेश यादव अरुण की मुख्य भूमिका रही।