इटारसी। जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं, वहां भगवान का मान नहीं। इन्हीं भावनाओं को मन में रखते हुए आज संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल (Saint Joseph Convent School) के बच्चों, शिक्षकों तथा सिस्टर्स (Sisters) ने वृद्ध आश्रम (Old Age Home) में जाकर उन्हें उनकी जरूरत की चीजें जैसे नाश्ता, टॉवेल (Towel), फल, साबुन, बिस्किट (Biscuit) अन्य चीजें देकर तथा रंगारंग प्रस्तुति दिखाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मिले अपनत्व से बुजुर्ग भावविभोर हो गये। स्कूल स्टाफ, बच्चों ने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया। बच्चों के मन में बड़ों के प्रति सम्मान जागरूक करना तथा सेवा भावना का पाठ पढ़ाना एक अच्छे नागरिक होने की चाह को दर्शाता है। इसी चाह को बच्चों के मन में हमेशा उजागर रखने के लिए हम प्रतिवर्ष वृद्ध आश्रम में अपनी सेवा प्रदान करने की चाह रखते हैं। इस दौरान बच्चों ने देश प्रेम का गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सिस्टर मेटिल्डा, सिस्टर सेलिस्टीना, सिस्टर प्रतिमा एवं अन्य सिस्टर के साथ स्कूल की अध्यापिकाए डीना सिंग, सुषमा पाण्डेय, लिली राय चौधरी, दीपिका मसीह सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।