इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ कर दिया है। गांधी स्टेडियम में बच्चे क्रिकेट का ककहरा सीखने पहुंचने लगे हैं। सुबह से ही आज अनेक बच्चों ने क्रिकेट के गुर सीखे। आज नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का दूसरा दिन था।
शिविर में आज 32 बच्चे मैदान पर क्रिकेट की बारीकियां सीखने पहुंचे थे, जो कल की अपेक्षा अधिक संख्या में थे। गर्मियों के अवकाश के बाद बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिविर प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे थे। बच्चों ने आज रनिंग व एक्सर्साइज के कठिन सत्र के बाद खेल की बारीकियों पर फोकस किया।
एक माह तक चलने वाले कैम्प के प्रभारी अमिताभ दुबे, बॉलिंग कोच, नीरज झा, अतुल राठौर, अमित जायसवाल, नीलेश चौधरी, देवेन्द्र पाल, मोटिवेशन कोच सुमेर चौहान, बैटिंग कोच, रिचर्ड डिकोस्टा मनीष सेतपलानी, चंचल पटैल व राकेश पांडेय ने नए सत्र की सकारात्मक शुरुआत पर संतोष व्यक्त किया। उत्साह व आत्मविश्वास से लबरेज प्रशिक्षु नौनिहालों ने आज के सत्र के पैक-अप के बाद भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष किया।