इटारसी। राजधानी दिल्ली में यूसी मास की 23 वीं इंटरनेशनल एवं 27 वीं नेशनल कंपटीशन का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। 8 मिनट में 200 सवाल हल करने की इस प्रतियोगिता में 30 देश के 6000 बच्चों ने भाग लिया जिसमें इटारसी के 10 बच्चों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए हजारों बच्चों के बीच में अपने-अपने लेवल में टॉप फाइव में स्थान बनाया।
पुरस्कार वितरण समारोह 15 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित किया। विजेता बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। अपने अपने लेवल में आर्यन अवि वर्मा चैंपियन, त्रिशा चौधरी सैकंड रनर अप, प्रणवी जायसवाल फस्र्ट रनर अप, अनन्या चतुर्वेदी सैकंड रनर अप, पावनी महालाहा सैकंड रनर अप, दिव्यांश तिवारी, देवांश चौधरी, आकर्ष मालवी, दर्श चौरे, प्रियांशी भारद्वाज थर्ड रनर अप की ट्रॉफी के साथ विजेता रहे। बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी अभिभावक बहुत खुश हैं।
सभी अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत और संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के टीचर्स को दिया। बच्चों की सफलता पर संचालक प्रलभ अग्रवाल, टीचर प्रीति तोमर एवं प्रीति सेन ने भी बच्चों को बधाई प्रेषित की। संचालक प्रलभ अग्रवाल ने बताया कि हमारे संस्थान में अबेकस के माध्यम से बच्चों को कैलकुलेटर की तरह फास्ट कैलकुलेशन सिखाया जाता है जिससे बच्चे का दिमाग तेज होता है। जिस तकनीक से बच्चों को यहां शिक्षा दी जाती है वह बच्चों को कंपटीशन एग्जाम में बहुत मदद करती है।