इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्या मंदिर में आज माहौल बदला सा था। जहां एक और ग्रीष्मकालीन अवकाश लगने की खुशी और सुगबुगाहट थी तो वहीं इन नन्हें दिलों के मन भी पहलगाम में हुये आतंकी नरसंहार के विरूद्ध आक्रोश था।
स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि हाल ही में हुये जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने हर भारतीय के दिल को झकझोर दिया है। बेकसूर पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान की लगातार की जा रही नापाक हरकत से हर हिंदोस्तानी का मन व्यथित है, संपूर्ण भारतीय इस स्थिति में एकजुटता का परिचय देते प्रखर विरोध प्रकट कर रहे और देश की अखंडता के लिये साथ खड़े हैं।
इसी विरोध के चलते आज स्कूल साईं विद्या मंदिर में स्कूल स्टॉफ सहित सभी बच्चों ने आतंकी हमले में मृत पर्यटकों, शहीदों व लोकल व्यापारियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुये मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित कर घटना का विरोध किया और आत्मा की शांति के लिये मौन धारण किया।