इटारसी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के सहयोग से फाइटर क्लब (Fighter Club) द्वारा शहर के दो स्थानों पर सुबह और शाम को बच्चों को फुटबाल खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान नगर के वरिष्ठ फुटबालर (Footballer) बच्चों को इस खेल की तकनीक और अन्य बारीकियां सिखाएंगे।
फाइटर फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि नि:शुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर 15 मई रविवार से 15 जून बुधवार तक सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक खेल प्रशाल मैदान खेड़ा (Khel Prashal Maidan Kheda) और शाम 5 से 7 बजे तक एमजीएम कालेज मैदान (MGM College Ground) पर लगेगा।
फुटबालर एवं कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि शिविर में शहर के युवाओं को रनिंग (Running) व एक्सरासाइज (Exercise) के साथ फुटबाल खेल के बारे में अन्य कई जानकारी दी जाएगी। खेल के तकनीकी पक्ष के साथ अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल के नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शहर के इन दो मैदानों पर फुटबाल खेल सीखेंगे बच्चे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com